NCL CIL Apprentice Trainee 2025 : एनसीएल अप्रेंटिस ट्रेनी के 1765 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत अप्लाई करें

NCL CIL Apprentice Trainee 2025

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 : कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत अप्रेंटिस पदों पर नौकरी निकाली गई है, जो की टेक्निकल कोर्सेस से संबंधित हैं। इन अप्रेंटिस पदों पर टेक्निकल डिप्लोमा धारक/ग्रेजुएशन डिग्री धारक एवं आईटीआई धारक अप्लाई कर सकते हैं। इसीलिए यह सभी टेक्निकल छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है, जिससे वह आसानी से अप्रेंटिस पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीएल के द्वारा अप्रेंटिस के 1765 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें डिप्लोमाधारक/स्नातक एवं आईटीआई धारक शामिल हैं। इस अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी साझा की गई है। इसीलिए इस लेख में हम आपको भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 

जो भी उम्मीदवार टेक्निकल शिक्षा से संबंधित हैं, वह आसानी से एनसीएल द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती के अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि एनसीएल ने अप्रेंटिस के 1765 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें डिप्लोमा धारक, स्नातक धारक एवं आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग पद निकाले गए हैं, इसके बारे में नोटिफिकेशन के अंतर्गत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस अप्रेंटिस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा के अनुसार वेतन भुगतान किया जाएगा। जिसके अनुसार स्नातक धारक को सबसे अधिक, डिप्लोमा धारक को उससे कम एवं आईटीआई प्रोफेशन वाले को भिन्न वेतन देने की सुविधा की गई है। इसी के साथ एनसीएल ने आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जिसमें उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Important Dates 

एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी नीचे साझा की गई है, जिसके आधार पर उम्मीदवार आवेदन से लेकर के मेरिट तक की तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

NCL CIL Apprentice Trainee 2025Important Dates
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025
मेरिट लिस्ट रिलीज तिथि 20-21 मार्च 2025
मेरिट लिस्ट कैंडिडेट रिपोर्टिंग तिथि 24 मार्च 2025
नोटिफिकेशन रिलीज तिथि 11 मार्च 2025

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Online Apply Fees

एनसीएल के द्वारा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन फीस शून्य रूपए निर्धारित की गई है। जो की सामान्य कैटेगरी से लेकर एससी/एसटी एवं ईडब्ल्यूएस के साथ-साथ सभी के लिए मान्य है। इसीलिए उम्मीदवार को एनसीएल अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Age Limit 

एनसीएल के द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 02 मार्च 1999 से 02 मार्च 2007 के मध्य होना चाहिए।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Education 

एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए स्नातक धारक/डिप्लोमा धारक एवं आईटीआई धारक संबंधित शिक्षण निर्धारित किया गया है, जिसके बारे में नीचे जानकारी उपलब्ध कराई गई है –

Graduate Degree 

  • Bachelor OF Electrical Engineering 
  • Bachelor OF Mechanical Engineering 
  • Bachelor OF Computer Science & Engeneering 
  • Bachelor OF Mining Engineering 

Diploma 

  • Back Office Management 
  • Diploma In Mining Engineering 
  • Diploma In Mechanical Engineering 
  • Diploma In Electrical Engineering 
  • Diploma In Electronics Engeneering 
  • Diploma In Civil Engineering 
  • Diploma In Modern Office Management And And Secretarial Practices

Trade Apprentice 

  • ITI Electrician 
  • ITI Fitter 
  • ITI Welder 
  • ITI Turner
  • ITI Machinist
  • ITI Electrician 

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Vacancy Details 

एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के अंतर्गत 17 प्रकार की अपार्च्यूनिटी दी गई है, जिसके अनुसार 1765 पदों पर नौकरी भर्ती निकली है। जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है –

Qualification Post Number
Graduates
Bachelor OF Electrical Engineering31
Bachelor OF Mechanical Engineering33
Bachelor OF Computer Science & Engeneering2
Bachelor OF Mining Engineering33
Diploma
Back Office Management 17
Diploma In Mining Engineering52
Diploma In Mechanical Engineering 57
Diploma In Electrical Engineering57
Diploma In Electronics Engeneering2
Diploma In Civil Engineering 33
Diploma In Modern Office Management And And Secretarial Practices34
ITI Trades
ITI Electrician 132
ITI Fitter 187
ITI Welder 51
ITI Turner16
ITI Machinist4
ITI Electrician 4

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Selection Process 

एनसीएल द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के आधार पर होता है। दरअसल जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिस ट्रेनी भर्ती के लिए अप्लाई किया है, उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर अंकित अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिस पदों पर होगा, इसीलिए सिलेक्शन के लिए अच्छे अंकों का होना अनिवार्य है।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Salary 

एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के माध्यम से पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, जिसके बारे में नीचे सारणी के अंतर्गत वेतन साझा किया गया है –

Post Name By QualificationSalary
Graduates9,000
Bachelor OF Electrical Engineering9,000
Bachelor OF Mechanical Engineering9,000
Bachelor OF Computer Science & Engeneering9,000
Bachelor OF Mining Engineering
Diploma8,000
Back Office Management8,000
Diploma In Mining Engineering8,000
Diploma In Mechanical Engineering 8,000
Diploma In Electrical Engineering8,000
Diploma In Electronics Engeneering8,000
Diploma In Civil Engineering 8,000
Diploma In Modern Office Management And And Secretarial Practices8,000
ITI Trades
ITI Electrician8,050
ITI Fitter 8,050
ITI Welder 7,700
ITI Turner8,050
ITI Machinist8,050
ITI Electrician 8,050

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Online Apply

एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 संबंधित आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है –

  • एनसीएल अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम एनसीएल की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर सर्वप्रथम जाकर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में उम्मीदवारों को संबंधित जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आवेदन फार्म भरने के लिए लागिन करें।
  • जिसमें उम्मीदवार को पूछी गई जानकारी दर्ज करके फाइनल सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद उम्मीदवार फाइनल प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Important Dates

NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Notification LinkClick Here
NCL CIL Apprentice Trainee 2025 Apply Click Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top