NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024: रेलवे के 5647 रिक्त पदों पर अप्रेंटिस के लिए ऐसे करें आवेदन

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024: गुवाहाटी रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लगभग 5647 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है लेकिन उसे रेलवे अप्रेंटिस के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, तो आप वह हमारे द्वारा लिखे गए NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकता है।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 
NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 

Northeast Frontier Railway NFR की तरफ से गुवाहाटी में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें उम्मीदवार 4 नवंबर 2024 से लेकर 3 दिसंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिसमें कुल मिलाकर 5647 पद शामिल किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न Zones में बाटा गया है, जैसे कि Katihar (KIR) & Tindharia (TDH) Workshop, Rangiya (RNY), Alipurduar (APDJ), New Bongaigaon Workshop (NBQS) & Engineering Workshop (EWS/BNGN), Dibrugarh Workshop (DBWS) आदि शामिल हैं।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 Overview 

Name of Article NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024 
Post NameApprentices Various Trade
Number of Vacancy 5647
Starting Apply Date04/11/2024
Last Date For Apply Online 03/12/2024
Merit list As Per Schedule 
Result Notify Soon 

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Education Qualification and Age Limit

Northeast Frontier Railway के द्वारा निकाले गए अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अपने 10वीं कक्षा के साथ आईटीआई की परीक्षा भी पास की होनी चाहिए। और आपकी आयु 3 दिसंबर 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Salary 

Northeast Frontier Railway की तरफ से अप्रेंटिस करने वाले उम्मीदवारों को ₹10000 से लेकर ₹12000 के बीच हर महीने वेतन दिया जाता है।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Syllabus 

अगर हम Northeast Frontier Railway के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की बात करें तो इसमें अप्रेंटिस करने वाले उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है, तो इसलिए इसके लिए कोई भी सिलेबस निर्धारित नहीं किया गया है।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Exam Pattern 

Northeast Frontier Railway में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होने के लिए आपको कोई भी परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आपका 10वीं कक्षा और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है।

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Selection Process

  • Merit list 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Selection

NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment Online Apply 

  • NFR Railway RRC Guwahati के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Register Yourself  पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी भरने को आएंगे, जिन्हें आपको सही तरीके से भर देना है। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाता है, जिनकी मदद से आपको Login हो जाना है।
  • उसके बाद आपको Zone को चुनना होता है, जिससे आप आवेदन करना चाहते हैं। 
  • फिर आपको अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी दर्ज करके अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड कर देना है। 
  • अंत में आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • इसमें आप अपनी फीस का भुगतान 3 दिसंबर 2024 से पहले कर सकते हैं।
  • फिर आपको अपने आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर को प्रिंट आउट ले लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top