NLC Executive Recruitment 2024: NLC के 334 रिक्त पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

NLC Executive Recruitment 2024 

NLC Executive Recruitment 2024: Neyveli Lignite Corporation India Limited की तरफ से 334 रिक्त पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

अगर आप Neyveli Lignite Corporation India Limited के द्वारा निकाले गए रिक्त पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन आपको इन पदों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस NLC Executive Recruitment 2024 आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते हैं।

NLC Executive Recruitment 2024 

Neyveli Lignite Corporation India Limited के रिक्त पदों पर आप अपना आवेदन 18 नवंबर 2024 से लेकर 17 दिसंबर 2024 तक इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

अगर इन पदों की बात करें तो इसमें कुल 334 पद शामिल किए गए हैं। जिसमें अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदों का बंटवारा किया गया है। इन पदों के लिए आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा जैसे कि यदि आप अनारक्षित वर्ग से आते हैं, तो आपको ₹885 फीस का भुगतान करना है।

NLC Executive Recruitment 2024 Overview 

Name of Article NLC Executive Recruitment 2024 
Post NameGeneral Manager, Deputy General Manager, Additional Chief Manager, Deputy Chief Engineer, Executive Engineer
Number of Vacancy 334
Starting Apply Date18/11/2024
Last Date For Apply Online 17/12/2024
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

NLC Executive Recruitment Education Qualification and Age Limit

NLC Executive के पदों पर आवेदन करने के लिए आपने पदों के अनुसार B.E. / B.Tech, CA/CMA or MBA, Law Degree, Company Secretary ओर M.Sc. / M.Tech in Geology जैसी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए। जिसमें आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसके लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

NLC Executive Recruitment Salary 

Grade Pay Scales 
E-8₹120000-280000
E-7₹100000-260000
E-6₹90000-240000
E-5₹80000-220000
E-4₹70000-200000
E-2₹50000-160000

NLC Executive Recruitment Syllabus 

  • Technical Subjects
  • General Aptitude
  • Quantitative Aptitude
  • Logical Reasoning
  • English Language
  • Current Affairs
  • Basic Knowledge: Indian Economy, Polity, History, Geography, General Science
  • Energy Sector Knowledge: Basic information about the power, energy, and mining industries

NLC Executive Recruitment Exam Pattern 

NLC Executive के द्वारा पेपर में आप से 100 प्रश्नों के सवाल के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमें आपको टेक्निकल के साथ-साथ नॉन टेक्निकल के प्रश्नों को भी हल करना है, इसमें ¼ नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

NLC Executive Recruitment Selection Process

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Personal Interview 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Merit 
  • Final Selection 

NLC Executive Recruitment 2024 Online Apply 

  • सबसे पहले आपको NLC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Career के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपको Current Opening के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पर पहुंच जाना है।
  • अब आपके सामने Apply Now का एक लिंक दिखाई देता है, जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी के साथ-साथ अपनी एजुकेशन की जानकारी को भी दर्ज कर देना है। 
  • फिर आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर आदि को अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान ऑनलाइन कर देना है। 
  • फिर आपको अपने भरे गए आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है। 
  • इस तरह से बहुत आसानी से आप अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top