Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025: राजस्थान सीनियर ग्रेड के 2129 टीचर के पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से सीनियर ग्रेड के 2129 टीचर पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मांगी गई शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है।

यदि आप राजस्थान सीनियर ग्रेड टीचर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन से पहले आपको सीनियर ग्रेड के टीचर के बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। जैसे कि इसमें क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, आयुसीमा और एग्जाम पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए। इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए इस Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 आर्टिकल की मदद से ले सकते हैं।

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा जारी किए गए सीनियर ग्रेड टीचर के नोटिफिकेशन के आधार पर आप अपना आवेदन 26 दिसंबर 2024 से लेकर 24 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि हम इन पदों की बात करें तो इनमें दो प्रकार के पद शामिल किए गए हैं। 

इसमें पहला पद RPSC Senior Teacher II Non TSP Area ओर दूसरा पद RPSC Senior Teacher II TSP Area शामिल किया गया है। इसमें आवेदन करने वाले को फीस का भुगतान अपनी कैटेगरी जैसे कि General / Other State वाले को ₹600 और OBC/BC/SC/ST के छात्रों को ₹400 का ऑनलाइन भुगतान करना होता है। यदि आपके आवेदन फार्म में भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो उसे आप ₹500 देकर ठीक कर सकते हैं।

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Overview 

Name of Article Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 
Post NameRPSC Senior Teacher II Non TSP Area, RPSC Senior Teacher II TSP Area
Number of Vacancy 2129
Starting Apply Date26/12/2024
Last Date For Apply Online 24/01/2025
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Education Qualification and Age Limit

राजस्थान सीनियर ग्रेड टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की होनी चाहिए और साथ ही अभ्यर्थी ने बीटीसी या B.ed की होनी चाहिए।

इसमें अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जा रही है जिसमें उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच मांगी गई है, लेकिन कुछ जातियों के लिए आयु में छूट भी दी गई है। इसके लिए आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Salary 

राजस्थान राज्य में सीनियर ग्रेड टीचर के पद को 11वे लेवल पर रखा गया है, जिसमें उनका बेसिक पे ₹43,200 होता है। इस सीनियर ग्रेड टीचर के पद को 4200 ग्रेड पे में रखा गया है। इस तरह से सीनियर ग्रेड के पद पर नियुक्त होने वाले अध्यापक का मासिक वेतन 55000 से लेकर 60000 के बीच होता है।

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Syllabus 

राजस्थान सीनियर ग्रेड टीचर के पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन अच्छे तरीके से करना होगा-

Paper-I (General Awareness and General Studies)

1. Geographical, Historical, Cultural, and General Knowledge of Rajasthan

  • Physical features, climate, flora, and fauna of Rajasthan.
  • Important historical events and freedom movement.
  • Fairs, festivals, folk music, and folk dances.
  • Socio-cultural issues and traditions.

2. Current Affairs of Rajasthan

  • Major current events and issues of Rajasthan.
  • Latest government schemes and initiatives.

3. General Knowledge of the World and India

  • Indian Constitution, political system, and governance.
  • Economic developments and planning.
  • Science and technology advancements

4. Educational Psychology

  • Learning processes and theories.
  • Motivation, intelligence, and personality development.
  • Child development and pedagogy

Paper-II: Subject-Specific Knowledge

  • Hindi
  • English
  • Mathematics
  • Science
  • Social Science
  • Sanskrit
  • Urdu
  • Punjabi

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Exam Pattern 

राजस्थान में सीनियर ग्रेड का टीचर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न को समझना है और उसी हिसाब से अपनी तैयारी को धार देनी है-

Number of ExamName of Subjects Number of Question Time Duration 
Paper 1General Awareness and General Studies1002 hrs
Paper 2Subject-Specific Knowledge1502 hours 30 minutes
Total 2504 hrs 30 Min.

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Selection Process

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाले गए सीनियर ग्रेड टीचर के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • Written Examination
  • Merit List Preparation
  • Documents Verification 
  • Final Selection
  • Joining

Rajasthan Senior Grade Teacher Exam 2025 Online Apply 

राजस्थान सीनियर ग्रेड के टीचर के पदों पर अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का पालन करना होता है-

  • सीनियर ग्रेड टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login ओर New Registration के विकल्प देखने को मिल जाते हैं। 
  • जिसमें से आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करके जन आधार के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको जन आधार नंबर डालकर वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है। 
  • अब आपके सामने राजस्थान सीनियर ग्रेड टीचर का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है। 
  • इस नोटिफिकेशन के सामने आपको Apply Now का एक ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको इसमें अपनी पर्सनल जानकारी को सही तरीके से और ध्यानपूर्वक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी को दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको शैक्षणिक योग्यता, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड ओर हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपने वर्ग के अनुसार फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड के माध्यम से कर देना है। 
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको राजस्थान सीनियर ग्रेड टीचर के आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है। 
  • फिर आपको सीनियर ग्रेड टीचर के आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top