RBI JE Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जूनियर इंजीनियर के 11 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं

RBI JE Recruitment 2024 

RBI JE Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जूनियर इंजीनियर के लगभग 11 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिस भी अभ्यर्थी ने सिविल या इलेक्ट्रिकल से 3 वर्ष से डिप्लोमा किया हुआ है वह इसके लिए अपना ऑनलाइन आवेदन इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

यदि आप भी भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा निकाले गए जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे की आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए आप यह जानकारी हमारे इस RBI JE Recruitment 2024 आर्टिकल के जरिए ले सकते हैं।

RBI JE Recruitment 2024 

आरबीआई के द्वारा निकाले गए जूनियर इंजीनियर के पदों पर आप अपना आवेदन 30 दिसंबर 2024 से लेकर 20 जनवरी 2025 के बीच इनकी आधिकारिक वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जूनियर इंजीनियर के पद पर होने वाले एग्जाम की तिथि 8 फरवरी 2025 रखी गई है। 

रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को रिजर्व बैंक से जुड़ी बिल्डिंग या इलेक्ट्रॉनिक में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त होकर अपना कार्यभार संभालना होता है। इसमें यदि आप जनरल या ओबीसी से आते हैं तो आपको ₹450 का भुगतान ओर यदि आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिजिकल हैंडीकैप है तो आपको केवल ₹50 ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होता है।

RBI JE Recruitment 2024 Overview 

Name of Article RBI JE Recruitment 2024 
Post NameCivil, Electrical Junior Engineer
Number of Vacancy 11
Starting Apply Date30/12/2024
Last Date For Apply Online 20/01/2025
Exam Date 08/02/2025
Admit Card Notify Soon 

RBI JE Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

भारतीय रिजर्व बैंक के जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक ने 65% अंकों के साथ 3 वर्षीय सिविल या इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा किया होना चाहिए। और यदि आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से है, तो उसने डिप्लोमा में 55% प्राप्त की होनी चाहिए। 

जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 2 वर्ष या 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसमें आवेदन करने वाले आवेदक की आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 से की जाती है, जिसके अनुसार न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आरबीआई के द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जनजाति को आयु में छूट भी दी गई है।

RBI JE Recruitment 2024 Salary 

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जूनियर इंजीनियर के पद का बेसिक पे ₹33,900 रखा गया है। जब इस बेसिक पे में वेतन भत्ते और कुछ अन्य भत्ते शामिल होते हैं तो हर महीने JE पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को ₹71,032 मिल जाते है।

RBI JE Recruitment 2024 Syllabus 

भारतीय रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन अच्छे से करना होता है-

1. General English

  • Grammar
  • Vocabulary
  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Completion
  • Reading Comprehension
  • Fillers
  • Cloze Test
  • Error Detection
  • Tenses
  • Adjectives
  • Adverbs
  • Prepositions
  • Jumbled Paragraphs

2. General Intelligence & Reasoning

  • Blood Relations
  • Coding-Decoding
  • Syllogism
  • Clocks & Calendars
  • Directions
  • Non-Verbal Series
  • Analogies
  • Number Ranking
  • Decision Making
  • Statements & Arguments
  • Data Interpretation
  • Puzzles
  • Seating Arrangements
  • Alphabet Series
  • Arithmetical Reasoning

3. Engineering Discipline Papers

Civil Engineering

  • Building Materials
  • Estimating, Costing, and Valuation
  • Surveying
  • Soil Mechanics
  • Hydraulics
  • Irrigation Engineering
  • Transportation Engineering
  • Environmental Engineering

Electrical Engineering

  • Basic Concepts
  • Circuit Law
  • Magnetic Circuit
  • AC Fundamentals
  • Measurement and Measuring Instruments
  • Electrical Machines
  • Synchronous Machines
  • Generation, Transmission, and Distribution
  • Estimation and Costing
  • Basic Electronics

RBI JE Recruitment 2024 Exam Pattern 

भारतीय रिजर्व बैंक के जूनियर इंजीनियर के पद पर अपना चयन पाने के लिए आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न को समझना है, और उसी तरीके से अपनी तैयारी को पूरा करना है-

Name of Subjects Number of Question Number of Marks Total Time(Minutes)
English Language505040
Engineering Discipline Paper I4010040
Engineering Discipline Paper II4010040
General Intelligence and Reasoning505030
Total 180300150 Minutes 

RBI JE Recruitment 2024 Selection Process

आरबीआई जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • Online Written Examination
  • Language Proficiency Test
  • Documents Verification 
  • Merit List 
  • Final Selection 

RBI JE Recruitment 2024 Online Apply 

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होता है-

  • जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Ibps की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। 
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के मुख्य पेज पर Click here for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको अपना नाम जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है। 
  • फिर आपको आईबीपीएस की तरफ से यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाते हैं। 
  • आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको वेबसाइट में फिर से लॉगिन हो जाना है। 
  • अब आपको पांच स्टेप में अपने आवेदन फार्म को पूरा भरना है-
    • Personal Details 
    • Education Qualification Details 
    • Signature and Photo Upload 
    • Preview 
    • Pay Fees 
  • इन ऊपर दिए गए सभी Step को पूरा करके आपको अपने आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए जूनियर इंजीनियर के पदों पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top