RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024: रेलवे ने मिनिस्ट्रियल के 1036 पदों पर भर्ती निकाली है, ऐसे करें अपना आवेदन 

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024: रेलवे के द्वारा Ministerial और Isolated के लगभग 1036 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता रखता है। वह इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Ministerial और Isolated के पदों पर आवेदन करने से पहले आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है, तभी आप इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे आपकी इसी समस्या को देखते हुए हम आपको इस RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं।

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 

रेलवे के द्वारा Ministerial और Isolated के 1036 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिनमें विभिन्न प्रकार के पद शामिल हैं जैसे कि Post Graduate Teachers (PGT), Trained Graduate Teachers (TGT), Junior Translator (Hindi), Chief Law Assistant, Staff and Welfare Inspector, Primary Railway Teacher ओर Librarian है।

इन पदों पर आप अपना आवेदन 7 जनवरी 2025 से लेकर 6 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी कैटेगरी के आधार पर करना होता है। अगर आप General/OBC/EWS से है तो ₹500 किसका भुगतान करना है, जिसमें से ₹400 पहला पेपर देने के बाद आपके बैंक खाते में वापस कर दिए जाएंगे।

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Overview 

Name of Article RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 
Post NamePost Graduate Teachers (PGT), Trained Graduate Teachers (TGT), Junior Translator (Hindi), Chief Law Assistant, Staff and Welfare Inspector, Primary Railway Teacher, Librarian
Number of Vacancy 1036
Starting Apply Date07/01/2025
Last Date For Apply Online 06/02/2025
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

रेलवे के द्वारा निकाले गए Ministerial और Isolated के सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, जैसे कि 

Name of Post Education Qualification Maximum Age limit 
PGT Teacher आवेदक ने 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री की होनी चाहिए ओर साथ ही B.ed की परीक्षा पास की होनी चाहिए।18-48 Years 
TGT Teacher आवेदकने ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ B.ed की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
आवेदक ने TET एक्जाम को भी पास किया होना चाहिए।
18-48 Years
Chief Law Assistant आवेदक ने LAw में ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ में 5 साल रेलवे से अनुभव प्राप्त किया होना चाहिए।18-43 Years
Public Prosecutor आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ फिजिकल ट्रेनिंग में डिप्लोमा क्या होना चाहिए।18-35 Years
Music Teacher Female आवेदक ने ग्रेजुएशन की परीक्षा म्यूजिक में पास की होनी चाहिए।18-48 Years 

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Salary 

रेलवे के द्वारा निकाले गए Ministerial और Isolated के सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग होती है, जिसके बारे में जानकारी दी गई है-

Name of Post Gross Salary 
PGT Teacher ₹65,000 – ₹75,000
TGT Teacher ₹60,000 – ₹68,000
Chief Law Assistant ₹60,000 – ₹68,000
Public Prosecutor ₹48,000 – ₹55,000
Music Teacher Female ₹48,000 – ₹55,000

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Syllabus 

रेलवे के Ministerial और Isolated के पदों पर भर्ती होने के लिए आपको पदों के आधार पर एग्जाम देना होता है, इसमें हम उसे सिलेबस के बारे में बात करेंगे जो सभी पेपर में लगभग एक जैसा है-

1. General Awareness

  • Current Affairs: National and International
  • Indian History, Culture, Polity, Geography
  • General Science and Environment
  • Indian Economy
  • Sports and Important Events

2. Mathematics

  • Number Systems
  • Decimals and Fractions
  • Percentages, Ratio & Proportion
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Time and Distance
  • Mensuration
  • Data Interpretation

3. General Intelligence and Reasoning

  • Analogies
  • Syllogism
  • Coding-Decoding
  • Mathematical Operations
  • Relationships
  • Statement-Conclusion
  • Logical Reasoning
  • Venn Diagrams
  • Puzzle Solving

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Exam Pattern 

रेलवे के Ministerial और Isolated के पदों पर भर्ती होने के लिए आपको पद के आधार पर अपना पेपर देना होता है। इसमें कुछ पदों के लिए आपसे 100 प्रश्नों के जवाब 90 मिनट में पूछे जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आपको इनके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना है।

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Selection Process

रेलवे के Ministerial and Isolated के पदों पर भर्ती होने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • CBT 01 Exam
  • CBT 02 
  • Stenography Skill Test (SST)
  • Translation Test 
  • Teaching Skill Test
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Selection 

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Online Apply 

रेलवे के द्वारा जारी किए गए Ministerial and Isolated के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वहां आपको रेलवे के द्वारा जारी किए गए अन्य भर्तियों के नोटिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं। 
  • इनमें से आपको RRB Ministerial and Isolated के नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको अपने Zone को सेलेक्ट करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसमें अब आपसे आपकी Basic Information पूछी जाती है, जिससे आपको सही तरीके से भर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज के साथ पासपोर्ट साइज फोटो को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • अब आपको अपने बैंक खाते की जानकारी को दर्ज करना है, जिसमें फीस का रिफंड वापस लेना चाहते हैं। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से ऑनलाइन फीस का भुगतान कर देना है।
  • जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आपको अपने रेलवे के आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से रेलवे के द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 Important Link

Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top