SBI JA Clerk Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के JA Clerk के 13735 पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

SBI JA Clerk Recruitment

SBI JA Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Junior Associates Clerk के पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं। वह इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर अपना आवेदन करने का सोच रहे हैं, लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए SBI JA Clerk Recruitment 2024 इस आर्टिकल की मदद से जानकारी प्राप्त करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI JA Clerk Recruitment 2024 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी किए गए जूनियर एसोसिएट क्लर्क के नोटिफिकेशन के अनुसार आप अपना ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं। 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर होने वाले पहले एग्जाम की तारीख फ़रवरी तथा दूसरे एग्जाम की तारीख अप्रैल संभावित की घोषणा की गई है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए शैक्षणिक योग्यता रखता है, वह इसमें अपना आवेदन कर सकता है।

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Overview 

Name of Article SBI JA Clerk Recruitment 2024 
Post NameJunior Associate Clerk 
Number of Vacancy 13735
Starting Apply Date17/12/2024
Last Date For Apply Online 07/01/2025
Phase-01 Exam DateFebruary 
Phase -02 Exam DateApril 
Admit Card Notify Soon 

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की होनी चाहिए ओर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। इसमें विभिन्न वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी दिया गया है।

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Salary 

भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क का बेसिक ग्रेड पे ₹19,900 होता है। इस तरह से 7वे वेतन आयोग के द्वारा जूनियर एसोसिएट क्लर्क का मासिक वेतन ₹34,045 होता है। जिसमें सरकार के द्वारा वेतन भत्ते भी शामिल किए जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रमोशन के बाद मासिक वेतन में वृद्धि की जाती है।

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Syllabus 

भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क बनने के लिए दो परीक्षाएं देनी होती हैं। जिनका सिलेबस इस प्रकार है-

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) Syllabus 

1. English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fill in the Blanks
  • Spotting Errors
  • Para Jumbles
  • Sentence Improvement
  • Synonyms and Antonyms

2. Numerical Ability 

  • Simplification
  • Number Series
  • Data Interpretation
  • Quadratic Equations
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Speed, Time, and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Mensuration
  • Average
  • Partnership
  • Mixture and Alligation

3. Reasoning Ability

  • Puzzles and Seating Arrangement
  • Syllogism
  • Blood Relations
  • Direction Sense
  • Order and Ranking
  • Alphanumeric Series
  • Coding-Decoding
  • Inequalities
  • Input-Output
  • Data Sufficiency

Main Examination Syllabus

  • General/Financial Awareness
  • General English
  •  Quantitative Aptitude
  • Reasoning Ability and Computer Aptitude

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Exam Pattern 

भारतीय स्टेट बैंक जूनियर एसोसिएट क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

Name of Subjects Number of QuestionsNumber of Marks Time
अंग्रेजी भाषा303020 मिनट 
संख्यात्मक योग्यता353520 मिनट
तर्क क्षमता353520 मिनट
                कुल 10010060 मिनट 

भारतीय स्टेट बैंक जूनियर एसोसिएट क्लर्क की मेंस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न-

Name of Subjects Number of QuestionsNumber of Marks Time
सामान्य/वित्तीय जागरूकता505035 मिनट 
सामान्य अंग्रेजी404035 मिनट 
संख्यात्मक योग्यता505045 मिनट
तर्क क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान506045 मिनट
                कुल 1902002 घंटा 40 मिनट 

एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर भर्ती होने के लिए होने वाली दोनों परीक्षाओं में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है।

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Selection Process

  • Preliminary Examination
  • Mains Exam 
  • Language Proficiency Test (LPT)
  • Document Verification 
  • Medical Examination
  • Final Selection

SBI JA Clerk Recruitment 2024 Online Apply 

भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • भारतीय स्टेट बैंक के जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे नोटिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं।
  • जिसमें से आपको SBI JA Clerk Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन को सर्च कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करके पूछी जाने वाली जानकारी को दर्ज कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन की जानकारी को सही तरीके से दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और Left Thumb को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज जो भी मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड कर देना है। 
  • फिर आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से अपनी फीस का भुगतान ऑनलाइन कर देना है। 
  • इस तरह से सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में आपको अपने जूनियर एसोसिएट क्लर्क के आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है। 
  • जब आपका आवेदन फार्म पूरी तरह से फाइनल हो जाता है, तो आपको अपने आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top