SBI PO Recruitment 2024: एसबीआई के PO के 600 पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन 

SBI PO Recruitment 2024 

SBI PO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Probationary Officers के 600 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिस पर आवेदन करने की यदि आप शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, तो आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक के द्वारा निकाली गई Probationary Officers के पद पर आवेदन करने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि इसमें कितने एग्जाम होते हैं और चयन की प्रक्रिया क्या है। इन्हीं सभी बातों की जानकारी हम आपको अपने इस SBI PO Recruitment 2024 आर्टिकल में देने जा रहे हैं।

SBI PO Recruitment 2024 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी किए गए Probationary Officers पदों पर आप अपना आवेदन उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से 27 दिसंबर 2024 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। 

एसबीआई के द्वारा इन पदों पर होने वाले पहले एग्जाम की तारीख भी 8 और 15 मार्च को निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी पहली परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें मेंस परीक्षा अप्रैल या मई के महीने में देनी होगी। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निकाले गए सभी पदों का प्रक्रिया बहुत फास्ट होता है, इसमें आपको 6 महीने के अंदर जॉइनिंग दे दी जाती है।

SBI PO Recruitment 2024 Overview 

Name of Article SBI PO Recruitment 2024 
Post NameProbationary Officers
Number of Vacancy 600
Starting Apply Date27/12/2024
Last Date For Apply Online 16/01/2025
Exam Date 8 और 15 मार्च 2025
Admit Card Notify Soon 

SBI PO Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

स्टेट बैंक Probationary Officers के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा 55% अंकों के साथ पास की होनी चाहिए।

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी, जिसमें उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष मांगी गई है। इसमें विभिन्न वर्गों के लिए आयु में तीन वर्ष और 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

SBI PO Recruitment 2024 Salary 

Probationary Officers के पद को भारतीय स्टेट बैंक में लेवल 7 में रखा है, जिसमें उन्हें सभी वेतन भत्ते मिलकर हर महीने ₹50,000 से ₹65,000 मिल जाते हैं। बैंक द्वारा इन ऑफिसर का का वेतन हर साल बढ़ाया जाता है।

SBI PO Recruitment 2024 Syllabus 

एसबीआई के द्वारा निकाले गए Probationary Officers होने के लिए आपको दो परीक्षा देनी होती है, जिनके सिलेबस के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है-

Prelims Exam Syllabus 

1. English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Error Detection
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary (Synonyms/Antonyms)

2. Quantitative Aptitude

  • Number Series
  • Simplification/Approximation
  • Data Interpretation (Pie Chart, Line Graph, Bar Graph)
  • Quadratic Equations
  • Arithmetic Topics (Profit & Loss, Time & Work, Speed & Distance, Mixtures & Alligations, Ratio & Proportion)

3. Reasoning Ability

  • Puzzles and Seating Arrangement
  • Syllogism
  • Blood Relations
  • Coding-Decoding
  • Inequalities
  • Input-Output
  • Direction Sense

Mains Exam Syllabus 

1. Reasoning & Computer Aptitude

  • Logical Reasoning
  • Statement and Assumptions
  • Input-Output
  • Puzzles and Seating Arrangements
  • Coding-Decoding
  • Data Sufficiency
  • Basic Computer Knowledge

2. Data Analysis & Interpretation

  • Data Interpretation (Caselets, Charts, Graphs)
  • Data Sufficiency
  • Probability
  • Permutation and Combination

3. General/Economy/Banking Awareness

  • Current Affairs (Last 6 Months)
  • Banking Terminology
  • Static General Knowledge
  • Financial Awareness
  • Important Schemes of the Government

4. English Language

  • Reading Comprehension
  • Grammar Usage
  • Para Jumbles
  • Cloze Test

5. Descriptive Test

  • Essay Writing
  • Letter Writing

SBI PO Recruitment 2024 Exam Pattern 

SBI PO के एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको नीचे जानकारी दी है जिसमें आपको पहले Pre और Mains एग्जाम दोनों के बारे में बताया गया है- 

Prelims Exam Pattern

स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैंक के द्वारा ¼ की Negative Marking रखी गई है। जिसमें यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका 0.25 कट जाता है।

Name of Subjects Number of Question Marks 
English Language3030
Quantitative Aptitude3535
Reasoning Ability3535
Total 100100

Mains Exam Pattern

SBI PO के एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

Name of Subjects Number of Question Marks Time
Reasoning & Computer Aptitude456060
Data Analysis & Interpretation356045
General Awareness (Banking/Economy)404035
English Language354040

Descriptive Test

इसमें आपसे दो प्रश्न पूछे जाते हैं, निबंध लेखन (Essay Writing), पत्र लेखन (Letter Writing) 2 घंटे का समय दिया जाता है और उनके 50 अंक मिलते हैं।

SBI PO Recruitment 2024 Selection Process

SBI PO बनने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Group Exercise and Interview
  • Final Selection
  • Joining Letter 

SBI PO Recruitment 2024 Online Apply 

SBI PO के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीके से फॉलो करना है-

  • स्टेट बैंक के द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको SBI PO का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है। 
  • जिसमें आपके सामने Apply Now के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। 
  • उसके बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आते हैं, जिन्हें आपको आवेदन करते समय ध्यान रखना होता है। 
  • अब आपको अपनी Personal Details को ध्यान पूर्वक भरना होता हैं।
  • उसके बाद आपको Qualification के बारे में जानकारी को सही तरीके से भर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर देना है।
  • जब आपका आवेदन फार्म पूरा भर जाता है, तो आपको अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर ले लेना है।
  • इस तरह से बहुत आसानी से आप एसबीआई पो के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top