SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक के 169 रिक्त पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

SBI Specialist Cadre Officers

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer के लगभग 169 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी विद्यार्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहता है, वह इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकता है।

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन आपको इनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते हैं।

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निकाले गए Specialist Cadre Officers के 169 पदों पर आप अपना आवेदन 22 नवंबर 2024 से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। जिसमें आपको अपनी फीस का भुगतान 22 दिसंबर से पहले करना होगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फीस का भुगतान अपनी कैटेगरी के अनुसार देना होगा। यदि आप अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग ओर ईडब्ल्यूएस से आते हैं तो आपका 750 रुपए का भुगतान करना है। लेकिन यदि आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आते हैं, तो आपको कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना है।

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Overview

Name of ArticleSBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024
Post NameSpecialist Cadre Officers
Number Of Vaccancy 169
Starting Apply Date22/11/2024
Last Date For Apply Online 12/12/2024
Exam Date As Per Schedule
Admit Card Before Exam

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer के पदों पर आवेदन करने के लिए आपने संबंधित ब्रांच से 60% अंकों के साथ में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इसमें आपकी अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 अक्टूबर 2024 से की जाएगी।

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Salary 

स्टेट बैंक में Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer के पद पर नियुक्त होने के बाद आपको हर महीने ₹65,000 से लेकर ₹75,000 तक की सैलरी मिल जाती है।

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Syllabus 

  • Structural Engineering
  • Construction Materials and Management
  • Fluid Mechanics
  • Geotechnical Engineering
  • Environmental Engineering
  • Transportation Engineering
  • Surveying
  • Electrical/Mechanical/Other Engineering Disciplines
  • Reasoning Ability
  • Quantitative Aptitude
  • General/Economic Awareness
  • English Language

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Exam Pattern

Subject NameNumber of Questions Number Of Marks
Reasoning Ability 5050
Quantitative Aptitude 3535
English Language3535
Professional Knowledge Engineering Discipline 5050

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Selection Process

  • CBT Exam 
  • Interview Test 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Selection 

SBI Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer Recruitment 2024 Online Apply 

  • भारतीय स्टेट बैंक के SCO के पद पर आवेदन करने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको SCO का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है। 
  • उसके बाद आपको नोटिफिकेशन के Click Here आगे लिखा Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपनी सामान्य जानकारी के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी दर्ज कर देनी है। 
  • फिर आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान कर देना है। 
  • अंत में अब आपको अपने भरे गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर ले लेना है।
Official WebsiteClick Here
Notification LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top