Swayam Portal Online Course Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा Swayam पोर्टल से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार Swayam पोर्टल पर यूजीसी द्वारा यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके लिए संस्थानों के संकाय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, जोकि गाइडलाइंस के अनुसार Expression Of Interest पर सबमिट करेंगे। इसीलिए यह नोटिफिकेशन सभी के लिए खास है, जिसके बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Table of Contents
Swayam Portal Online Course Notification
दरअसल यूजीसी के द्वारा यूजी एवं पीजी की पढ़ाई करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक खास सूचना जारी की गई है, दरअसल Swayam Portal के सहयोग से UGC यूजी एवं पीजी के पाठ्यक्रम को आनलाइन अपलोड करने वाली है। जिससे अभ्यार्थी सिलेबस को आसानी से आनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
यूजी एवं पीजी संबंधित आनलाइन कोर्स
अब यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों को आनलाइन Swayam Portal पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संस्थानों के संकाय सदस्यों को प्रस्ताव भेजकर आमंत्रित किया गया है। जोकि Expression Of Interest Swayam पोर्टल पर सबमिट करेंगे। यदि आप इस सूचना को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो AKTU के आफिशियल पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
Swayam Portal Online Course Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य
डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें
विषयः SWAYAM Portal पर कोर्स विकसित किए जाने के संबंध में।
महोदय / महोदया,
यू०जी०सी० द्वारा यू०जी० एवं पी०जी० कार्यक्रमों के लिए SWAYAM के माध्यम से ऑनलाईन पाठ्यक्रमों के कोर्स विकसित किए जाने हेतु संकाय सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। SWAYAM Portal पर उपलब्ध Proposal for Expression of Interest के Guidelines एतद् साथ संलग्न है। संस्थाओं से अपेक्षा है कि अपने संस्थाओं के संकाय सदस्यों द्वारा Expression of Interest SWAYAM Portal पर Submit करने का कष्ट करें।
Swayam Portal Online Course Notification Important Links
Swayam Portal Online Course Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |