UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form: UPPSC के मैंस एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जाने पात्रता

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form 

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form: जिन उम्मीदवारों ने UPPSC Agriculture Services 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर दिया है और उनका नाम मेरिट लिस्ट में आया है, तो वह उम्मीदवार अब मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने भी UPPSC Agriculture Services 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है और मैंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form आर्टिकल के जरिए जानकारी प्राप्त करके अपने मैंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form 
UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form 

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form 

UPPSC Agriculture के मेंस एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म आ चुके हैं, जो भी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में चयन किए गए हैं। वह अपना मैंस का आवेदन 28 अक्टूबर 2024 से लेकर 11 नवंबर 2024 के बीच ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। 

इसमें मैंस के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और उनका नाम मेरिट लिस्ट में आया है। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Form Overview 

Name of Article UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form 
Post NameDistrict Horticulture Officer, Principal Govt. Food, Senior Technical Assistant
Number of Vacancy 268
Starting Apply Date28/10/2024
Last Date For Apply Online 11/11/2024
Exam Date जल्दी ही घोषणा की जाएगी।
Admit Card एग्जाम से 5 दिन पहले

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Form Qualification and Age Limit

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains के आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी इसमें ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी को ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ लेना है।

UPPSC Agriculture Services 2024 Salary 

पद का नाम लेवल वेतन 
Assistant Agriculture OfficerLevel -07₹44,900 – ₹1,42,400
District Agriculture OfficerLevel -10₹56,100 – ₹1,77,500
Senior Agriculture OfficerLevel -11₹67,700 – ₹2,08,700

UPPSC Agriculture Services Mains 2024 Online Form Syllabus 

Paper -01

  • General knowledge 
  • Agriculture-Related General Studies

Paper -02

  • Crop Production and Management
  • Horticulture
  • Agricultural Science and Extension
  • Plant Protection and Pest Management
  • Agribusiness Management

UPPSC Agriculture Services Mains 2024 Exam Pattern 

UPPSC Agriculture Services 2024 के Mains Exam में दो पेपर होते हैं, जो कि 400 के होते हैं। जिनमें से प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे की होती है। 

UPPSC Agriculture Services 2024 Selection Process

  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
  • Interview
  • Final Selection

UPPSC Agriculture Services 2024 Mains Online Apply 

  • UPPSC Agriculture Services 2024 के Mains Exam में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Candidate Authentication With OTR में अपना OTR नंबर डाल देना है। 
  • उसके बाद आपकी जानकारी खुलकर स्क्रीन पर आ जाती हैं।
  • फिर आपको इसमें Mains Exam के लिए आवेदन कर देना है। 
  • इसमें आपको अपनी Post Preference को भी अपने अनुसार भरना है। 
  • अंत में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान कर देना है।
  • इसमें फीस का भुगतान जनरल और ओबीसी वर्ग को 125 रुपए ऑनलाइन करना होता है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को केवल ₹65 ऑनलाइन भुगतान करना होता है।
  • फीस का भुगतान करने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल लेनी है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top