UPPSC Assistant Engineer Notification 2024: UPPSC के असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024: UPPSC के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के लगभग 604 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

यदि आप भी यूपीपीएससी के अस्सिटेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने का सोच रहे हैं, लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 अभिलेख के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 

यूपीपीएससी के द्वारा निकाले गए अस्सिटेंट इंजीनियर के 604 पदों पर आप अपना आवेदन 17 दिसंबर 2024 से लेकर 17 जनवरी 2025 तक कर सकते है। आयोग के द्वारा आवेदन को पूरी तरह से भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 रखी गई है।

अस्सिटेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आवेदन भुगतान देना होता है जो की आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर देना होता है। यदि General / OBC / EWS से आते हैं, तो ₹125 का भुगतान जबकि अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजाति से आते हैं, तो आपको ₹65 का ऑनलाइन भुगतान करना होता है।

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Overview 

Name of Article UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 
Post NameAssistant Engineer 
Number of Vacancy 604
Starting Apply Date17/12/2024
Last Date For Apply Online 24/01/2025
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Education Qualification and Age Limit

UPPSC के असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने BE/B.Tech Engineering की डिग्री सिविल, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर या इलेक्ट्रिकल Stream से की होनी चाहिए।

इसमें आवेदन करने वाले की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी, ओर आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसमें सरकार के द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी दिया गया है।

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Salary 

UPPSC Assistant Engineer भर्ती 2024 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस नौकरी को लेवल 10 में रखा गया है। जिसका ग्रेड पे 5400 है, इस तरह से चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक वेतन ₹ 56,100 बन जाता है।

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Syllabus 

UPPSC Assistant Engineer बनने के लिए आपको दो पेपर देने होते हैं जिसमें पहला पेपर General Studies ओर दूसरा पेपर Engineering Discipline का होता हैं।

Paper -01 General Studies Syllabus 

1. General Science

  • Physics, Chemistry, Biology (basic concepts and application).

2. Current Affairs

  • National and International events.
  • Government policies, awards, and honors.

3. Indian History and Indian National Movement

  • Ancient, Medieval, and Modern Indian history.
  • Contribution of freedom fighters in the Indian National Movement.

4. Indian Polity and Governance

  • Constitution of India.
  • Parliament, judiciary, and state legislatures.
  • Panchayati Raj and local self-governance

5. Indian Geography

  • Physical, social, and economic geography of India.
  • Major rivers, minerals, climate, and industries.

6. Economic and Social Development

  • Indian economy: growth, planning, and development.
  • Poverty, unemployment, and socio-economic policies

7. Environmental Ecology and Climate Change

  • Environmental protection.
  • Climate change, global warming, and related topics.

Paper -02 Engineering Discipline Syllabus 

UPPSC के द्वारा दूसरा पेपर Descriptive कराया जाता है, जिसका सिलेबस आपकी ब्रांच के अनुसार होता है-

Civil Engineering

  • Building Materials and Construction
  • Strength of Materials
  • Structural Analysis
  • Design of Steel Structures
  • Design of Concrete and Masonry Structures
  • Fluid Mechanics and Hydraulics
  • Hydrology and Water Resources Engineering
  • Environmental Engineering
  • Transportation Engineering
  • Surveying and Geomatics
  • Construction Management and Estimation

Mechanical Engineering 

  • Engineering Mechanics
  • Strength of Materials
  • Theory of Machines
  • Machine Design
  • Fluid Mechanics and Hydraulic Machines
  • Thermodynamics
  • Heat Transfer
  • Manufacturing Science
  • Industrial Engineering
  • IC Engines and Refrigeration

Electrical Engineering 

  • Electrical Circuits and Networks
  • Electromagnetic Fields
  • Electrical Machines
  • Power Systems
  • Control Systems
  • Electrical and Electronic Measurements
  • Analog and Digital Electronics
  • Power Electronics and Drives
  • Utilization of Electrical Energy
  • Basic Electronics Engineering

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Exam Pattern 

UPPSC के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए दो पेपर लिए जाते हैं। पहला पेपर General Studies का होता है, जिसमें 120 मिनट में 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। 

अस्सिटेंट इंजीनियर के पद पर नियुक्त होने के लिए दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं ओर 2 घंटे का समय दिया जाता है।

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Selection Process

  • Preliminary Examination (Objective Type)
  • Mains Examination (Descriptive Type)
  • Personal Interview
  • Final Merit List
  • Joining 

UPPSC Assistant Engineer Notification 2024 Online Apply 

UPPSC के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको UPPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना OTR Registration को पूरा कर लेना है।
  • उसके बाद आपको UPPSC Assistant Engineer Notification पर जाना है। 
  • जिसमें आपका नोटिफिकेशन के सामने Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपना OTR Registration नंबर भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने आपकी जानकारी खुलकर आ जाती है। 
  • फिर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • फिर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अंत में अब आपको अपनी कैटिगरी के आधार पर आवेदन फार्म की फीस का भुगतान ऑनलाइन कर देना है।
  • अब आपको 24 जनवरी 2025 से पहले अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर निकाल लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top