UPSC IAS Pre Notification 2025: यूपीएससी के 979 पदों पर आवेदन करने की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया

UPSC IAS Pre Notification 2025 

UPSC IAS Pre Notification 2025 : संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लगभग 1129 पर शामिल किए गए हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल में IAS के 979 पदों पर निकाली गई भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

यूपीएससी के द्वारा निकाले गए IAS के पदों पर आवेदन करने से पहले आपको यूपीएससी के द्वारा निकाले गए इन पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी है। उसके बाद ही आप इन पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस UPSC IAS Pre Notification 2025 आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि इसमें कौन-कौन आवेदन कर सकता है, तथा हमें किस-किस दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन सब के बारे में विस्तार से आपको बताने जा रहे हैं।

UPSC IAS Pre Notification 2025 

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के पद निकाले जाते हैं। जिसमें लगभग 1129 पर शामिल किए गए हैं। हम आपको इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 979 पदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आपको आपके नंबर के हिसाब से पोस्ट की जाती है। 

IAS (Indian Administrative Service) भारत के सभी प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। यह एक सिविल सर्विस होती है, जो कि भारत के नंबर वन एग्जाम में से आती है। यह संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के माध्यम से चुनी जाती है। IAS अधिकारी केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हैं और नीति निर्माण का कार्य करते हैं।

UPSC IAS Pre Notification 2025 Overview 

Name of Article UPSC IAS Pre Notification 2025 
Post NameIAS (Indian Administrative Service)
Number of Vacancy 979
Starting Apply Date22 जनवरी 2025
Last Date For Apply Online 11 फरवरी 2025
Last Payment Date11 फरवरी 2025
Correction Date12 फरवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच
Exam Date25 May 2025
Admit Card एग्जाम से 4 दिन पहले

UPSC IAS Pre Notification 2025 Education Qualification

यूपीएससी के IAS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की होनी चाहिए। 
  • यूपीएससी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ग्रेजुएशन में प्रतिशत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसमें बस आपके पास होना जरूरी है।

UPSC IAS Pre Notification 2025 Age Limit 

यूपीएससी के पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु की गणना एक अगस्त 2025 से की जाएगी। जिसमें आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी किया गया है। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट भी गई है। 

UPSC IAS Pre Notification 2025 Application Fees 

यूपीएससी के द्वारा निकाले गए IAS के पदों पर आवेदन करने के लिए यदि आप जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस से आते हैं, तो आपको ₹100 का ऑनलाइन भुगतान करना होता है। लेकिन यदि आप अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, फिजिकल हैंडीकैप या सभी वर्ग की महिला है, तो आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

UPSC IAS Pre Notification 2025 Total Attempts 

यूपीएससी के द्वारा निकाले गए IAS पदों पर आवेदन करने के लिए यूपीएससी ने सभी वर्ग के छात्रों के लिए अटेम्प्ट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनलिमिटेड अटेम्प्ट दिए गए हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 9 अटेम्प्ट दिए गए हैं। इसके अलावा सामान्य वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए केवल 6 अटेम्प्ट यूपीएससी के द्वारा दिए जाते हैं। यूपीएससी के द्वारा फिजिकल हैंडीकैप पेड़ वाले अभ्यर्थियों के लिए भी अनलिमिटेड अटेम्प्ट दिए गए हैं।

UPSC IAS Pre Notification 2025 Post Details 

यूपीएससी के अंतर्गत IAS के पदों का विवरण नीचे दिया गया है-

  • Indian Administrative Service 
  • Indian Foreign Service 
  • Indian Police Service 
  • Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’ 
  • Indian Corporate Law Service, Group ‘A’ 
  • Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’ 
  • Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’ 
  • Indian Defence Estates Service, Group ‘A’ 
  • Indian Information Service, Group ‘A’ 
  • Indian Post & Telecommunication Accounts
  • Indian Postal Service, Group ‘A’ 
  • Indian Railway Management Service (Traffic), Group ‘A’ 
  • Indian Railway Management Service (Personnel), Group ‘A’ 
  • Indian Railway Management Service (Accounts), Group ‘A’ 
  • Indian Railway Protection Force Service, Group ‘A’ 
  • Indian Revenue Service (Customs & Indirect Taxes) Group ‘A’ 
  • Indian Revenue Service (Income Tax) Group ‘A’ 
  • Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade)
  • Indian Trade Service, Group ‘A’ (Grade III) 
  • Lakshadweep, Daman Diu and Dadra & Nagar Haveli 
  • Civil Service (DANICS), Group ‘B’ 
  • Delhi, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra  Nagar Haveli, Andaman and Nicobar Islands
  • Police Service (DANIPS), Group ‘B’ 
  • Pondicherry Civil Service (PONDICS), Group ‘B’ 
  • Pondicherry Police Service (PONDIPS), Group ‘B’
  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands

जब आप IAS की परीक्षा देते हैं, तो आपको ऊपर दिए गए सभी पोस्ट आपके नंबरों के आधार पर दी जाती है।

UPSC IAS Pre Notification 2025 Exam Pattern

यूपीएससी में आईएएस बनने के लिए आपको कई परीक्षाएं पास करनी होती है, जिनका विवरण आपको नीचे दिया गया है-

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

पेपर 1: सामान्य अध्ययन (General Studies – GS)

  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • अंक: 200
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक: 2
  • समय : 2 घंटे

पेपर 2: सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT)

  • प्रश्नों की संख्या: 80
  • अंक: 200
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक: 2.5
  • समय : 2 घंटे

यूपीएससी के यह दोनों पेपर केवल आपको क्वालीफाई करने होते है। यदि आप इनमें एक प्रश्न गलत करते हैं, तो आपका 0.33 अंक कट जाता है। 

UPSC IAS 2025 मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपरों की होते है, जिसमें से 2 पेपर क्वालिफाइंग होते हैं और 7 पेपर मेरिट के लिए गिने जाते हैं। यह परीक्षा लिखित (Descriptive) होती है। इन सब के बारे में नीचे आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है-

Paper SubjectsMarksTimesImportance 
Aभारतीय भाषा (हिंदी, तेलुगु, तमिल आदि)3003 HrsQualified 
Bअंग्रेजी भाषा3003 HrsQualified
1Essay2503 HrsAdd Merit 
2सामान्य अध्ययन-I (इतिहास, भूगोल, समाज)2503 HrsAdd Merit
3सामान्य अध्ययन-II (राजनीति, शासन, अंतर्राष्ट्रीय संबंध)2503 HrsAdd Merit
4सामान्य अध्ययन-III (अर्थव्यवस्था, विज्ञान-तकनीक, पर्यावरण)2503 HrsAdd Merit
5सामान्य अध्ययन-IV (नैतिकता, ईमानदारी, अभिवृत्ति)2503 HrsAdd Merit
6वैकल्पिक विषय – पेपर 12503 HrsAdd Merit
7वैकल्पिक विषय – पेपर 22503 HrsAdd Merit

UPSC IAS Pre Notification 2025 Selection Process

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाले गए IAS 2025 के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है –

  • Application Form Fill
  • Preliminary Examination
  • Mains Exam 
  • Personal Interview 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Merit 
  • Final Selection 

UPSC IAS Pre Notification 2025 Online Apply 

UPSC IAS Pre के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीके से फॉलो करना है –

PART 01-

  • सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने वन टाइम रजिस्ट्रेशन का आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है। 
  • इस आवेदन फार्म में सबसे पहले आपको अपना नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी क्वेश्चन और कैप्चर कोड को दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना है। 
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी पर ओटीपी जाता है, जिसे आपको डालने के बाद Verify OTP के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTR ID आ जाती है। 
  • फिर आपको संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य पेज पर वापस आ जाना है। 
  • इसमें आपको Already Registered में OTR ID को सेलेक्ट कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी OTR ID ओर पासवर्ड ओटीपी की मदद से लॉगिन हो जाना है। 
  • जब आप इसमें लॉगिन हो जाते हैं, तो आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी आपके सामने आ जाते हैं। 
  • उसके बाद आपको एक नया पासवर्ड चुनकर Submit Query के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना पार्ट 1 में OTR Profile को पूरा करना है, जिसमें आपको नीचे दिए गए स्टेप को पूरा करना होता है-
    • Personal Information 
    • Address Information 
    • Photo & Signature 
    • Education Qualification 
    • Documents Upload 
    • Parental Information 
    • Employment Information 
    • UPSC Examination Information 
    • Achievement, Prize, Madel & Others
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपका Part 1 में OTR Profile पूरी हो जाती है। 

PART 02-

  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर Latest Notification के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन खुलकर आ जाता है। 
  • फिर आपको Part 01 के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आते हैं, इन्हें पढने के बाद आपको हां की विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके सामने भाग 01 पंजीकरण की जानकारी आ जाती है, जिसमें आपको I Agree के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • उसके बाद अब आपको भाग दो के लिए यहां क्लिक करें के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है, इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक पता की जानकारी भरकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे कि आयु में छूट चाहिए तो वह जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • फिर आपको जानकारी भरने के बाद आगे बढ़े की विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • इस तरह से आपको अपने भाग 2 की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। 

PART 03

  • अब आपको अपने आवेदन फार्म के पार्ट 3 को पूरा करना है। 
  • इसमें आपको अपना इंटरव्यू टेस्ट की भाषा को सेलेक्ट करके Save & Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको Order of Preference को अपने अनुसार भर देना है। 
  • जब सभी पोस्ट अच्छे से भर जाएं तो आपको Save & Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी को भी ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भर देना है। 
  • इस तरह से आप अपने आवेदन फार्म के पार्ट 3 को कंप्लीट कर लेते हैं। 

PART 04

  • अब पार्ट 4 में आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटिगरी के आधार पर फीस का भुगतान भी कर देना है।
  • उसके बाद आपको घोषणा पत्र को पढ़ने के बाद नीचे दिए गए “मैंने घोषणा को पढ़ लिया है और मैं सहमत हूं” के बटन पर क्लिक करके अंतिम रूप से जमा करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपका आवेदन फार्म पूरी तरह से सबमिट हो जाता है। 

PART 05

  • जब आपका आवेदन फार्म पूरी तरह से कंप्लीट हो जाता है, तो आपको View Print के लिंक पर चले जाना है। 
  • उसके बाद आपको अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर निकाल लेना है। 
  • प्रिंट आउट को आपका संभाल कर रखना है क्योंकि जब आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है, तो इस आवेदन फार्म की आपका आवश्यकता होगी।
  • इस आवेदन फार्म की आपको आवश्यकता प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड निकालने के लिए या मैंस परीक्षा का एडमिट कार्ड निकालने के लिए भी पड़ेगी।

इस तरह से आप अपना UPSC IAS Pre Notification 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जोकि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं।

Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 

FAQs

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा कितने IAS पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा 979 पदों पर आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है? 

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा IAS के पदों पर आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा मांगी गई है।

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top