Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024: YIL के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए जानिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024: Yantra India Limited Ordnance Factories में अप्रेंटिस के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यदि आप इसमें आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आप अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप Yantra India Limited Ordnance के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है कि इसमें क्या-क्या दस्तावेज और पात्रता मांगी गई है। इन सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए इस Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices आर्टिकल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 
Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 

Yantra India Limited Ordnance Factories के द्वारा 3883 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहता है, वह 22 अक्टूबर से लेकर 21 नवंबर 2024 तक इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना आवेदन कर सकता है।

Yantra India Limited Ordnance Factories के द्वारा दो तरह के दो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें Trade Apprentice ITI, Trade Apprentice Non ITI शामिल किए गए हैं। जिसमें आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं।

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 Highlights 

Name of Article Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 
Post NameApprentice ITI, Trade Apprentice Non ITI
Number of Vacancy 3883
Starting Apply Date22/10/2024
Last Date For Apply Online 21/11/2024
Merit List जल्दी ही अपलोड की जाएगी।

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices Age Limit

Yantra India Limited Ordnance Factories के द्वारा निकाले गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आपकी आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 से की जाएगी। इसमें सरकार के द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी दिया गया है।

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices Application Fees 

Category Application Fees 
UR/OBC/EWS200 Rs 
SC/ST100 Rs
All Female 100 Rs
Payment Method क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्यूआर कोड

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices Eligibility Criteria 

Yantra India Limited Ordnance Factories के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए-

  • उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास आईटीआई का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices Documents 

Yantra India Limited Ordnance Factories में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए-

  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट 
  • आईटीआई का प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

Yantra India Limited YIL Ordnance Factories Apprentices 2024 Registration

Yantra India Limited Ordnance Factories के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार को Yantra India Limited Ordnance Factories की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • जिसमें सबसे पहले उम्मीदवार को अपना Registration पूरा कर लेना है। 
  • उसके बाद Login ओर Password की मदद से वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है। 
  • अब आपको अपनी सामान्य जानकारी के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • फिर अंत में आपको इस आवेदन फार्म को Final Submit कर देना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top