AKTU B.Tech Branch Change Date Extended Notification : बीटेक ब्रांच तिथि में बड़ा बदलाव, जानें नई तिथि

AKTU B.tech Branch Change Date Extended Notification

AKTU B.Tech Branch Change Date Extended Notification : नमस्कार दोस्तों बीटेक पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर में ब्रांच परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि नवंबर 2024 निर्धारित थी, परंतु अब इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इसीलिए जो भी अभ्यार्थी ब्रांच परिवर्तन करना चाहते थे, वह अगली अंतिम तिथि तक ब्रांच परिवर्तन कर सकते हैं।

इसी से संबंधित यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो की बीटेक ब्रांच परिवर्तन की तिथि बढ़ाने से संबंधित है। इसको बीटेक अभ्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन से संबंधित समस्त जानकारी साझा करने वाले हैं।

AKTU B.Tech Branch Change Date Extended Notification

दरअसल एकेटीयू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी विद्यालयों के द्वितीय वर्ष से संबंधित बीटेक अभ्यार्थियों को तीसरे सेमेस्टर में ब्रांच बदलने के लिए सुनहरा मौका दिया गया है। जिससे कि वह यदि बीटेक पाठ्यक्रम में ब्रांच परिवर्तन करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए ब्रांच परिवर्तन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 थी, परंतु अब इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

इसलिए यूनिवर्सिटी के द्वारा खासकर बीटेक छात्रों के लिए पुनः नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो की यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसको वेबसाइट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इस लिंक को आर्टिकल के नीचे भी साझा किया गया है।

एकेटीयू बीटेक ब्रांच परिवर्तन तिथि बदली 

एकेटीयू द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर में होने वाले बीटेक ब्रांच परिवर्तन की तिथि 20 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दी गई है। इसी के साथ इससे संबंधित दस्तावेजों को विश्वविद्यालय के ऑफिस में 5 दिसंबर 2024 तक सबमिट कर देना है। यदि इस तिथि के पश्चात ऑफिस में दस्तावेजों को जमा किया जाएगा, तो दस्तावेज निरस्त किए जा सकते हैं।

AKTU B.Tech Branch Change Date Extended Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बी०टेक पाठ्यक्रम संचालित करने वाली समस्त संस्थायें।

विषयः विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु बी०टेक पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर मे होने वाले ब्रांच परिवर्तन हेतु तिथि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/ परी० नि0का0/2024/1358 दिनांक 11 नवम्बर, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। इस सम्बन्ध में सूचित करना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में बी0टेक० पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में होने वाले ब्रांच परिवर्तन कर संलग्न प्रपत्रों एवं सम्बन्धित दस्तावेजों को अधोहस्ताक्षरी की ई-मेल पर प्रेषित किये जाने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि दिनांक 20 नवम्बर, 2024 तथा हस्ताक्षरित हार्ड कापी दिनांक 25 नवम्बर, 2024 तक उपलब्ध/प्रेषित करने की सूचना दी गयी थी।

उक्त के क्रम मे अवगत कराना है कि उपरोक्त पत्र में उल्लिखित / संलग्नक ब्रांच परिवर्तन के नियमों/मानकों दिशा-निर्देशों में बिन्दु-02 में संशोधन / परिवर्तन तथा तिथि विस्तारित किये जाने हेतु कतिपय संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध को सक्षम स्तर द्वारा स्वीकार करते हुए निम्नानुसार संशोधन / परिवर्तन किया गया है:

बिन्दु 02: Maximum number of students permitted to change the branch shall be 25% of the students enrolled (newly admitted and readmitted in first year in the respective branch) (s), subject to the strength of the class not decreasing below 75% of intake approved by AICTE. After branch change the intake must

not be more than approved AKTU for UPTAC counselling intake.

अतः आपसे अनुरोध कि कि उक्त से तद्‌नुसार अवगत होते हुए संलग्न सम्बन्धित प्रपत्रों में नियमानुसार ब्रांच परिवर्तन कर प्रपत्रों की हस्ताक्षरित कापी को कार्यालय में ई-मेल आई०डी० coeoffice@aktu.ac.in पर विस्तारित तिथि दिनांक 30 नवम्बर, 2024 तक तथा हस्ताक्षरित हार्ड कापी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

उक्त के अतिरिक्त यह सूच्य है कि यदि किसी संस्थान द्वारा पूर्व में जारी पत्र (20 नवम्बर, 2024) के अनुसार ब्रांच परिवर्तन कर दस्तावेज उपलब्ध करा दिये गये है, ऐसे सभी संस्थान संशोधन की अवस्था में संलग्नक-अ में जारी दिशा-निर्देशो/ नियमों के अन्र्तगत ब्रांच परिवर्तन की जांच एवं संशोधन कर पुनः निर्धारित संलग्न प्रारूप पर उक्त अन्तिम तिथि तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

AKTU B.Tech Branch Change Date Extended Notification Link Click Here
AKTU Official Website Click Here
AKTU More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top