AKTU Constitution Day New Notification : संविधान दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, तुरंत नोटिफिकेशन देखें

AKTU Constitution Day New Notification

AKTU Constitution Day New Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू के द्वारा 23 नवंबर 2024 को एक बहुत ही खास नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अंतर्गत 26 नवंबर 2024 से संबंधित प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी साझा की गई है। दरअसल इस साल के संविधान दिवस को खास बनाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।

यह वर्ष स्वतंत्रता का अमृत काल है, जिस अवसर पर संविधान दिवस के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत AKTU से संबंधित सभी विश्वविद्यालय में प्रतियोगिताएं कराई जाएंग, साथ विजेता अभ्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी बताने वाले हैं।

AKTU Constitution Day New Notification 

अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे संबंधित विश्वविद्यालय को सूचना जारी कर दी गई है, इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालय के अभ्यार्थी शामिल होंगे। इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें विजेताओं का भी चयन किया जाएगा।

दरअसल इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मौलिक कर्तव्य के संबंध में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं वाद विववाद प्रतियोगिता कराई जानी निर्धारित की गई है। इसमें जो भी अभ्यार्थी शामिल होना चाहते हैं, वह अपना नाम प्रतियोगिता की लिस्ट में लिखवा सकते हैं।

एकेटीयू विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजन 

एकेटीयू विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर निम्नलिखित दो प्रकार के आयोजन किए जाएंगे –

  • प्रत्येक विश्वविद्यालय में सुबह के समय संविधान पर टिप्पणी की जाएगी, जिसके अंतर्गत शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा जानकारी प्रस्तुत होगी। 
  • इसी के साथ दोपहर के समय प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो जाएगा।

AKTU Constitution Day Official New Notification

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक

विश्वविद्यालय, लखनऊ के घटक एवं सम्बद्ध समस्त संस्थान ।

विषय-दिनांकः 26 नवम्बर, 2024 को “संविधान दिवस” के आयोजन के सम्बन्ध में।

महोदय / महोदया,

कृपया उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के पत्रांकः 102 / कैम्प / महा०नि०/ प्रा०शि०/ 2024 दिनांकः 20 नवम्बर, 2024 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र में प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के पत्रांकः 146/पी०एस० / एस०एस०एम०ई०/2024 दिनांकः 19 नवम्बर, 2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्वतंत्रता के अमृतकाल में दिनांकः 26 नवम्बर, 2024 को आयोजित होने वाले “संविधान दिवस” पर समस्त शिक्षण संस्थाओं में निम्नवत कार्यक्रम आयोजित किये जाएँ-

  1. पूर्वान्ह संविधान की उद्देशिका (PREAMBLE) के पाठन के साथ संविधान के पहलुओं पर सम्बन्धित प्रधानाचार्य / शिक्षक द्वारा भाषण का आयोजन किया जायेगा।
  2. अपरान्ह में संविधान के अनुच्छेद 51-क में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के सम्बन्ध में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।

उपरोक्त के कम में सूच्य है कि विशेष कार्याधिकारी, श्री राज्यपाल सचिवालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांकः ई-8516/32-जी0एस0/2024 दिनांकः 11.11.2024 के अनुपालन में संविधान दिवस, दिनांकः 26.11.2024 को विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्याः ए०के०टी०यू०/कुस०का० / स्था०/2024/4713 दिनांकः 19 नवम्बर, 2024 में निर्देशित कार्यक्रमों के साथ ही उक्त उल्लिखित आयोजित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ एकत्र करके, प्रत्येक कार्यक्रम में प्रथम विजेता का विवरण के साथ विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये लिंक-https://forms.gle/jXfbc4kg6kijEE6m8 पर दिनांकः 26.11.2024 को सायं 04.00 बजे तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे संस्थानों द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं में चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित किया जा सके। विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा की तिथि पृथक से प्रेषित की जाएगी। कृपया समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

AKTU Constitution Day New Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
AKTU More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top