AKTU KCIISF Logo Design Competition : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू से संबंधित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कलाम सेंटर ऑफ इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन स्टार्टअप फाउंडेशन की तरफ से Logo डिजाइन कंपटीशन के लिए आमंत्रित किया गया है। जोकि सभी एकेटीयू से संबंधित सभी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस कंपटीशन में विजेता को ₹11,000 रुपए की पुरस्कार धनराशि भी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस कंपटीशन से संबंधित सभी नियमों एवं निर्देशों को एकेटीयू की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के द्वारा जारी किया गया है। जिसके माध्यम से ही कंपटीशन संबंधित आमंत्रण दिया गया है।
Table of Contents
AKTU KCIISF Logo Design Competition
एकेटीयू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कलाम सेंटर फॉर इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन स्टार्टअप फाउंडेशन की तरफ से एक सुनहरा अवसर दिया गया है। दरअसल इस फाउंडेशन के द्वारा विद्यार्थियों के मध्य Logo डिजाइन कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कंपटीशन के माध्यम से जो कम्पटीटर Logo बनाएंगे, जिसमें से विजेता Logo कलाम सेंटर फाउंडेशन को प्रदर्शित करेगा। इसीलिए इस कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी एक्टिविटी एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से सबसे अच्छा Logo डिजाइन करना होगा। इसी के साथ विजेता को ₹11000 पुरस्कार धन राशि भी प्रदान की जाएगी।
AKTU KCIISF Logo Design Competition में कैसे अप्लाई करें?
इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए एकेटीयू के द्वारा 12 नवंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें KCIISF संबंधित Logo Design कंपटीशन हेतु अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन में QR दिया गया है। जिसके माध्यम से कंप्टीशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके अलावा KCIISF की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
AKTU KCIISF Logo Design Competition Notification
To,
The Directors of Affiliated Institutes
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Lucknow
Subject: Invitation for Students to participate in online logo design competition for the Kalam Centre for Innovation and Incubation of Startup Foundation AKTU (KCIISF AKTU) an Incubation Center at Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Lucknow.
Dear Madam/Sir.
I am pleased to inform you that Kalam Centre for Innovation and Incubation of Startups Foundation AKTU (KCIISF AKTU), an Incubation Center at Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Lucknow invites students of your institute to participate in a logo design competition. We invite your students to showcase their creativity and design skills by participating in this exciting competition. The winning logo will serve as the visual identity of the KCIISF AKTU, symbolizing innovation, growth, and entrepreneurship.
The winner entry selected by evaluation committee will receive a cash prize of ₹ 11,000/- (INR ELEVEN THOUSAND). Please ensure to read the Terms and Conditions attached before submitting your entry. The entries submitted through online link/QR provided below shall only be considered. The last date of the registration is 25th November 2024.
For further details regarding the competition guidelines, entry submission & deadlines, please visit at https://bit.ly/KCIISFLogoCompetition.
We request you to encourage your students to participate actively.
AKTU KCIISF Logo Design Competition Important Links
AKTU KCIISF Logo Design Notification | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
AKTU More Update | Click Here |