KVS New Vacancy 2024: केंद्रीय विद्यालय के 15000 पदों का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

KVS New Vacancy 2024 

KVS New Vacancy 2024: केंद्रीय विद्यालय भर्ती का इंतजार करने वालों का अब इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि केंद्रीय विद्यालय के लगभग 15000 पदों पर शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन देखने को जल्द ही मिल सकता है।

अगर हम केंद्रीय विद्यालय की पिछली भर्ती की बात करें तो यह दिसंबर 2022 में आई थी, तब से केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक की कोई भी भर्ती नहीं की गई है। अगर आप इन नई भर्तियों पर आने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस KVS New Vacancy 2024 आर्टिकल से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

KVS New Vacancy 2024 
KVS New Vacancy 2024 

KVS New Vacancy 2024 

केंद्रीय विद्यालय में लगभग 15000 पदों पर शिक्षक की भर्ती आने वाली है। इन पदों में प्राइमरी टीचर, PRT, TGT, PGT के पदों को शामिल किया गया है। जिनके लिए CTET क्वालीफाई होना जरूरी है और CTET के साथ-साथ विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

सरकार केंद्रीय विद्यालय में 15000 शिक्षकों की भर्ती करने वाली है क्योंकि 2022 से अब तक कोई भी भर्ती नहीं हुई है। जिससे बहुत ज्यादा रिक्त पद खाली हो गए हैं, इसकी घोषणा सरकार के द्वारा कर दी गई है जल्द ही इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।

KVS New Vacancy 2024 Overview 

Name of Article KVS New Vacancy 2024 
Post Nameप्राइमरी टीचर, PRT, TGT, PGT
Number of Vacancy लगभग 15000
Starting Apply Dateदिसंबर के पहले सप्ताह में
Last Date For Apply Online दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक
Exam Date एग्जाम से 15 दिन पहले घोषणा कर दी जाएगी।
Admit Card एग्जाम से 4 दिन पहले

KVS New Vacancy Education Qualification and Age Limit

Name of Post Education Qualification Maximum Age Limit 
प्राथमिक शिक्षक (PRT)उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ 12वीं + 2 साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.El.Ed) इसके साथ ही CTET में उत्तीर्ण होनी चाहिए।30 Years 
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री + B.Ed35 Years 
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)उम्मीदवार ने संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री + B.Ed40 Years 
प्राचार्य (Principal)उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर डिग्री + B.Ed. या समकक्ष योग्यता।किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।50 Years 
उप-प्राचार्य (Vice Principal)उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर डिग्री + B.Ed.किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 5 वर्ष का शैक्षिक अनुभव।45 Years 
लाइब्रेरियनउम्मीदवार ने लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।35 Years 
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरउम्मीदवार ने B.E या B.Tech (Computer Science) या उसके समकक्ष डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।35 Years 

KVS New Vacancy Salary 

Name of Post Salary 
प्राथमिक शिक्षक (PRT)35,400-1,12,400 Rs
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)44,900-1,42,400 Rs
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)47,600-1,51,100 Rs
प्राचार्य (Principal)78,800-2,09,200 Rs
लाइब्रेरियन44,900-1,42,400 Rs

KVS New Vacancy Syllabus 

  • General English 
  • General Hindi 
  • General Knowledge & Current Affairs
  • Reasoning Ability 
  • Computer Literacy 
  • Mathematics 
  • Environmental Science 
  • Subject Concerned

KVS New Vacancy Exam Pattern 

KVS TGT Exam Pattern-

Exam PartSubject Number of Question Total Marks 
PART-01General Hindi 1010
General English 1010

PART-02
General Awareness & Current Affairs 1010
Reasoning Ability 0505
Computer Literacy 0505
PART-03Perspectives on Education and Leadership 4040
PART-04Subject Concerned 100100
                      Total 180180

KVS New Vacancy 2024 Selection Process

  • Written Exam 
  • Interview Test 
  • Documents Verification 
  • Final Merit

KVS New Vacancy 2024 Apply Process 

  • केंद्रीय विद्यालय के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको KVS New Vacancy का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। 
  • उसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन कर लेना है।
  • फिर आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने हैं। 
  • आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Final सबमिट कर देना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top