MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024: MPPGCL में अस्सिटेंट इंजीनियर के 44 पदों पर, ऐसे करें आवेदन

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में सहायक अभियंता के 44 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं। वह 22 अक्टूबर 2024 से लेकर 20 नवंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन निकाले गए रिक्त पदों पर यदि आप आवेदन करने का सोच रहे हैं, लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी जैसे की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, एग्जाम पैटर्न ओर एग्जाम सिलेबस आदि के बारे में जानकारी लेनी है, तो आप हमारी द्वारा लिखे गए इस MPPGCL Assistant Engineer Recruitment आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं, इसमें हमने विस्तार से जानकारी दी है।

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 
MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा 44 रिक्त पदों को इस प्रकार बांटा गया है। जिसमें से 13 पद Assistant Engineer (Production) Mechanical, Assistant Engineer Electrical के 15 पद और Assistant Engineer Electronics के 16 पद शामिल किए गए हैं।

इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, आप अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर इन रिक्त पदों पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 Overview 

Name of Article MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 
Post NameAssistant Engineer (Production) Mechanical, Assistant Engineer Electrical, Assistant Engineer Electronics
Number of Vacancy लगभग 44 पद 
Starting Apply Date22/10/2024
Last Date For Apply Online 20/11/2024
Exam Date एग्जाम से 15 दिन पहले
Admit Card एग्जाम से 5 दिन पहले

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment Education Qualification and Age Limit

पद का नामEducation Qualification Maximum Age 
Assistant Engineer (Production) MechanicalB.E/ B.Tech in Mechanical Engineering (Regular) With Experience40 Years 
Assistant Engineer Electrical B.E/ B.Tech in Electrical/ Electrical & Electronics Engineering (Regular) With Experience40 Years
Assistant Engineer ElectronicsB.E/ B.Tech in Electronics/ Electronics & Instrumentation/ Electronics & Telecommunication/ Electronics & Communication With Experience 40 Years

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment Salary 

पद का नामपद का लेवल पद का वेतन 
Assistant Engineer (Production) MechanicalLever-12 56100-177500 Rs
Assistant Engineer Electrical Lever-1256100-177500 Rs
Assistant Engineer ElectronicsLever-1256100-177500 Rs

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment Syllabus 

  • Non-Technical Subjects(General Knowledge, Reasoning and Logical Ability, Numerical Ability, General English)
  • Technical Subjects(Electrical Engineering, Mechanical Engineering, Civil Engineering, Electronics & Communication Engineering)

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment Exam Pattern 

MPPGCL के असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आपको पहले 100 अंकों का सीबीटी 2 घंटे के अंदर देना होगा, जिसका एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

Number of Subjects Number of Question 
Technical Subjects75
Non Technical Subjects 25
Total100

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment Selection Process

  • Online Written Examination
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Selection 

MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 Online Apply 

  • मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024 में Apply Now का एक लिंक दिखाई देगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है।
  • फिर आपको इस आवेदन फार्म में अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपको इस आवेदन फार्म की फीस अपनी कैटेगरी के अनुसार अनुरक्षित वर्ग को ₹1200 और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को ₹600 का भुगतान कर देना है। 
  • फिर अंत में आपको आवेदन फार्म का Print Out निकाल लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top